मुजफ्फरपुर के शिव अंशु करेंगे बॉलीवुड में शिरकत

शिव अंशु मुजफ्फरपुर के आज़ाद कॉलोनी, माड़ीपुर के नवीन भूषण सिंह और आभा सिंह के पुत्र हैं। उनकी पढाई शहर के प्राभात तारा स्कूल और देवघर के आर.के मिशन विद्यापीठ से हुई हैं।

उनकी फिल्म रमाद 16 जुन 2017 को गिने-चुने सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसके निर्देशक और लेखक शंकर आदि मेहरा हैं फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई है। न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी, न्यूयॉर्क से उन्होंने फिल्म की पढ़ाई की है फिल्म बनाने से पहले उन्होंने भारत, दक्षिण अफ्रिका और अमेरिका में काम किया है। निर्देशक के रूप में यह उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म में एनएसडी और देल्ही थियेटर ग्रुप के कलाकारों ने काम किया है।

 

 

अंजर और पांडेय बचपन के दोस्त हैं और बेहतर जिन्दगी की तलाश में दोनों दिल्ली आ जाते हैं। पांडेय बोटल प्लांट में नौकरी करता है जहां वह किसी तरह से जी पा रहा है। जबकि अंजर को अब भी नौकरी की तलाश है। लेकिन एक दुर्घटना से उनके ख्वाब टूट सकते हैं। बदलती हुई जिंदगी से वह कैसे जुझते हैं,  इसी के बारे में है यह फिल्म।

फिल्म के साथ-साथ ही आवाज की रिकार्डिग भी की गई है जिससे कि वास्तविकता का एहसास हो। फिल्म में सभी तरह से कैमरे का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें कैमरा कभी हाथ में है तो कभी मशीन पर क्योंकि कोशिश यह की गई थी कि फिल्म में जो किरदारों की असहजता है, वो दर्शकों को दिखे।

फिल्म और असली जिंदगी के बीच कोई अंतर नहीं है।

फिल्म पूरी तरह दिल्ली में आधारित है। फिल्म के लोकेशन पर पहली बार उसी समय जाया गया है जिस दिन फिल्म की शुटिंग हुई है। जिस तरह फिल्म में कलाकार हैं उसी तरह फिल्म में शहर भी मौजूद है। निजामुद्दीन दरगाह को पहली बार शूट करने की इजाजत इस फिल्म में मिली है।

3 ए एम ‘एन’ स्टील रोलिंग बैनर तले बने इस फिल्म का निर्माण श्रीमती इंदु मेहरा ने किया है।

https://3amnstillrolling.com/

फिल्म का फेसबुक पेज हैः

https://www.facebook.com/RamadTheFilm/

संगीत

फिल्म का संगीत ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित हुए उस्ताद सुजात हुसैन खान ने तैयार किया है। दिलप्रीत भाटिया और प्रतिज्ञा बैंड ने भी फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है।

फिल्म रमाद का टाइटल ट्रैक कुरुक्षेत्र निवासी आदित्य रोहिल्ला ने तैयार किया है जिसे चैन्नई निवासी अजीत कुमार डीके ने गाया है। गीत को फेसबुक पर 8 जुन को रिलीज किया गया।

मूल ध्वनि ट्रैक कुरूक्षेत्र के ही विक्रम ग्रैमी ने तैयार किया है।

कलाकारों के बारे में :

प्रमुख किरदार पांडेय की भूमिका सुधांशु पांडेय ने निभाई है जिनकी पढ़ाई-लिखाई कुरुक्षेत्र में हुई है। अंजर की भूमिका में आए कपिल पाल दिल्ली थियेटर ग्रुप से जुड़े हुए हैं। अन्य अभिनेता कुलदीप शर्मा हरियाणा के पिपली गांव के हैं। इन तीनों की यह पहली फिल्म है। अभिनेता कुमार वैभव और विशाल शर्मा ने पहले भी कई फिल्मों, विज्ञापन फिल्मों और थियेटर में काम किया है।

फिल्म की एकमात्र महिला किरदार मीनाक्षी थापा है जिन्होंने एनएसडी से पढ़ाई की है।

​जिला तेली महासम्मेलन शहर के महेश भगत बनवारी लाल इंटरमीडिएट कॉलेज में सम्पन..

आज चंदानी चौक स्तिथ महेश बनवारी लाल इंटरमीडिएट कॉलेज में तेली समाज की ओर से जिला तेली महासम्मेलन का आयोजन हुआ। जहाँ कई तेली समाज के जनप्रतिनिधि समेत भाड़ी मात्रा में जनता उपस्तिथ रही। सभा का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों को उनके कार्य एवं समर्पण के आधार पर सम्मानित करते हुए किया गया।

सभा में केदारनाथ गुप्ता, सुरेश कुमार उर्फ पप्पू, महेंद्र नाथ गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता समेत कई दिग्गज प्रतिनिधि उपस्तिथ रहे। 

सभा को संबोधित करते हुए सभी ने अपना पक्ष रखा वही वार्ड 01 के प्रत्याशी एवं समाजसेवी सुरेश कुमार उर्फ पप्पू ने अपने विचार रखते हुए लोगों के बीच जागरुकता फैलाई साथ ही जानता को जनता की अपनी ही महत्व से रूबरू कराते हुए तेली समाज की जनता की मूल अधिकारों से अवगत कराया। इसके पूर्व तेली समाज से समिति के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने सुरेश कुमार उर्फ पप्पू का स्वागत करते हुए लोगों को जानकारी दी इनके पूर्वजों द्वारा दान दिए जाने के फलस्वरूप ही महेश भगत बनवारी लाल इंटरमीडिएट कॉलेज की स्थापना हुई जो कॉलेज आज शहर में अपना एक अलग पहचान रखता हैं।

लोकेश पुष्कर

क्या किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में हैं प्रशासन??

मुद्दा छोटा हैं परंतु गंभीर हैं क्या इस तरह सड़कों पर बड़े गड्ढे होने पर यदि कोई हादसा होता हैं तो क्या प्रशासन इसकी जिम्मेवारी लेगी??

यदि हां तो मतलब साफ हैं किसी के जीवन का कोई मोल नहीं..

यदि ना तो फिर अब तक इस गड्ढे को क्यों की नहीं ठीक करवाया गया जो कई महीनो से जान का दुश्मन बन बैठा हैं??

वाया: @lokesh_pushkar 

श्रधांजलि : भारत के तीन सपूतों को नम आँखों से श्रद्धाजंलि..

आज देश में 23 मार्च को शहीदे आजम भगतसिंह की शहादत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज ही के दिन तीन वीर सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्‍यौछावर कर दिया था। जिससे आज देश भर में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन हो रहा है।

फांसी की सजा सुना दी

गौरतलब है कि जब देश में अंग्रेजों के अत्याचारों से लोग परेशान थे। उस समय अनेक वीर सपूत पैदा हुए जिन्होंने अंग्रेजों की दासता से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष योगदान दिया। जिनमें तीन पक्के क्रांतिकारियों शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का नाम भी शामिल था। इस दौरान ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और 24 मार्च 1931 को तीनों को एक साथ फांसी की सजा सुना दी। ऐसे में उनकी फांसी की खबर पर उनके समर्थक भड़क उठे। सबसे खास बात तो यह रही कि भीड़ ने उस जेल को घेर लिया था, जिसमें ये बंद थे। जिसके बाद लोगों के गुस्‍से को देखते हुए 23 मार्च 1931 की रात को ही भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी गई थी।

Birthday Special: The Superstar Himself “Vinay Anand”.

By: Lokesh Pushkar

Vinay Anand is an Indian actor, having featured in around 60 Hindi and Bhojpuri movies. Known for his roles in movies like Dil Ne Phir Yaad Kiya, Sautela, Jahan Jaaeyega Hamen Paaeyega, Aamdani Atthani Kharcha Rupaiyaa, Vinay Anand is also related to Bollywood actor Govinda.

Born on 23 March 1978, Vinay Anand is the son of songwriter Ravi Anand and of Pushpa Ahuja Anand.(he is relative of Govinda) Pushpa is Bollywood actor Govinda’s sister and the daughter of classical singer Nirmala Devi and of Bollywood actor Arun Kumar Ahuja. Vinay Anand is married to Jyoti Anand, sister of popular South Indian actress Simran.
Vinay Anand debuted with “Lo Main Aagaya” starring Prem Chopra, Laxmikant Bendre and Mohan Joshi. This film was directed by Mahesh Kothare. After the first film, Vinay was offered with several Hindi movies like Dil Ne Phir Yaad Kiya, Sautela, Jahan Jaaeyega Hume Paiyega, Aamdani Atthani Kharcha Rupaiyaa, etc. Vinay has acted in several Bhojpuri films. In the lead role and has a huge fan following.

Vinay Anand is now gearing up to make a comeback with a pop album under his newly launched production house, Flying Horses. All the songs have been sung by Vinay himself while Durgesh Vishwakarma is the music composer. Jyoti Anand and Sanjay Kabir have worked as the lyricists on the album. Flying Horses will also produce Hindi films and regional cinema in the coming years.

Vinay Anand Fan’s Club

युवाओं ले लिए सुनहरा मौका 30 अप्रैल को होगी करियर कॉउन्सेल्लिंग सेमिनार!

मुजफ्फरपुर: अप्रैल 30 को मुजफ्फरपुर में एक कैरियर काउंसलिंग एवं करियर से सम्बंधित हर समस्या के निदान हेतु सेमिनार का आयोजन ” वौइस् ऑफ़ मुजफ्फरपुर ” की ओर से किया जा रहा हैं। जहाँ कई अच्छे वक्ता, प्रेरक आपकी हर समस्या का समाधान आपको देंगे और साथ ही आपको बताएंगे कि किस प्रकार अपने करियर को आप दे सकते हैं एक नयी ऊंचाई!

वौइस् ऑफ़ मुजफ्फरपुर के बैनर तले 30 अप्रैल

को मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज के सेमिनार हॉल में शहर के युवाओं के लिए एक कैरियर कॉउन्सेल्लिंग और स्वरोजगार सम्बंधित सेमिनार का आयोजन किया जा रहा हैं.. जिसमें देश के लिए अच्छे वक्ता मुजफ्फरपुर के युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के लिए उपस्तिथ रहंगे.. 

आप अपने करियर से सम्बंधित हर सवाल के जबाब वहां पा सकेंगे.. यदि आप अपने करियर को ले कर चिंतित हैं तो इस सेमिनार में जरूर उपस्तिथ हो..
वहां उपस्तिथ होने के लिए आप ऑनलाइन/ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं ..
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए : http://www.voiceofmuzaffarpur.com पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कॉल करें : +91-9835891150, +917903974355
विशेष किसी भी जानकारी के लिए आप संपर्क करें :  +918882220662
और आज ही फेसबुक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े..साथ ही आज ही सब्सक्राइब करें फेसबुक पर और जाने इस अपने करियर को कैसे बनाये बेहतर..

https://www.facebook.com/events/276940612749600/?ti=as

बिहारः नहीं रहे भागलपुर के चुलबुल पांडे, बदमाशों से अकेले लोहा लेने गए सब इंस्पेक्टर की मौत

भागलपुर का चुलबुल पांडे हमेशा के लिए सो गया। सलमान खान भले ही फिल्म दबंग में पुलिस सब इंस्पेक्टर का रोल किया हो। मगर विजय चंद्र शर्मा सच में सब इंस्पेक्टर रहते अपनी बहादुरी की वजह से दबंग का चुलबुल पांडे बन गया था। उसे पुलिस महकमा में और भागलपुर के लोग इसी नाम से जानते थे। वह थाना तिलकामांझी का एसएचओ पद पर तैनात थे । इतवार को देर रात यहां के हवाई अड्डे में किसी सूचना पर बदमाशों को दबोचने अपनी स्कार्पियो गाडी से अकेले निकल पड़े। एसएसपी मनोज कुमार के मुताबिक गाडी भी खुद ही चला रहा थे।तेज रफ्तार की वजह से अचानक गाडी बेकाबू हो दाहिने की तरफ ज्यादा झुक गई। और पलट गई। गाडी के आगे पहिए की हवा भी निकली थी। और क्षतिग्रस्त हो गई। एसएसपी वाकए को दुखद और महकमा का बहादुर अधिकारी खो देने का अफ़सोस जताते है। वे बताते है कि देर रात तक गलियों में गश्त लगाना अपनी ड्यूटी का वे हिस्सा मानते थे।
इस बात की जानकारी किसी को नहीं हुई। और वे जख्मी हो अचेत स्कार्पियो में ही पड़े रहे। काफी देर तक न लौटने पर थाने के दूसरे स्टाफ की चिंता बढ़ी। और दूसरा गश्ती दल निकला और देखा कि हवाई अड्डे में जख्मी हालत में लहूलुहान हो पड़े है। उन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके सिर में ज्यादा चोट आई।

खबर पाकर भागलपुर रेंज के आईजी सुशील खोपड़े, एसएसपी मनोज कुमार समेत डीएसपी और सभी थानों के अधिकारी और कांस्टेबल पहुंचे। मृतक सब इन्स्पेक्टर विजय चंद्र शर्मा के शव को पुलिस लाइन ला सभी ने मातमी धुन बजा सलामी दी। वे मुंगेर जिले के जमालपुर के रहने वाले थे। बाद में शव का अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया गया।

​गांव को बना दिया कूड़ा स्थल..

मुजफ्फरपुर: कुढ़नी गाँव में आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव है। समस्याओं से जूझ रहे इस वार्ड के लोगों की माने तो हर तरफ दर्द ही दर्द है। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है। मुख्य बाजार से जुड़े इस वार्ड पर नजर डालें तो यहां भी जगह-जगह कूड़े कचरों का ढ़ेर एवं सड़क पर गंदे पानी का जमाव बराबर देखने को मिलता है। 
मुख्य रूप से वार्ड 7 की स्थिति अत्यंत ही नारकीय है। हर तरफ कचरा ही कचरा देखने को मिलता है । वहीं जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जगह-जगह गंदे पानी का जमाव लगा है। हालाकिं पानी बहाव के लिए नाले की व्यवस्था की गयी थी लेकिन सभी के सभी जाम पर हा । लोग सीधे तौर पर वार्ड पार्षद पर उदासीनता के साथ-साथ नगर पंचायत प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं।

क्या कहाँ गांववासियों ने..

गाँव में समस्याएं मुंह बाये खड़ी है। वैसे तो कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ रही है लेकिन सर्वाधिक कष्ट कचरे को लेकर है। आज तक हमारे गाँव  को कूड़ादान जैसा कोई भी व्यवस्था नहीं मिल सका है जिसके कारण अभी भी लोग जगह जगह कुरा फेकने को मजबूर है। ऐसे में यहाँ के लोग अपने गाँव को स्वच्छ कैसे बनाये ।

वाया: लोकेश 

धूल के बीच अपना शहर

image

टूटे-फूटे और धूल भरे सड़को पर लोगो का चलना हुआ बेहाल

यह दृश्य बैरिया- भगवानपुर  NH का हैं। इस मार्ग पर हर वक़्त ट्रक और सरकारी/ गैर सरकारी बस रफ्तारो से ही बात करते हैं। और इसका खामियाजा उठाना पड़ता हैं छोटी गाड़ियो को, मोटर साइकिल, साईकिल या अन्य छोटे वाहनों को हर वक़्त दुर्घटना का खौफ समाय रहता हैं टूटी सड़को के वजह से भी गाड़ी चलने में तकलीफ होती हैं सबसे जयदा तकलीफ तो धूल देती हैं। इन सब के बीच उड़ती धूल हर एक राहगीर को परेशान कर देती हैं।

भगवानपुर ओवर ब्रिज के वजह से रुका यह 4 लेन का काम कब तक पूरा हो पायेगा यह तो खुदा ही जाने क्यों की प्रशासन तो कभी जबाब देती ही नहीं,पर तब तक इस मार्ग से गुजरने वाले हर एक राहगीर को सतर्कता बरतने की जरूरत हैं।

Posted by- Lokesh Pushkar,
Satyakalan National Weekly Hindi Newspaper

इंजीनियरिंग कॉलेज की गर्ल्स हॉस्टल के पास दारू का अड्डा

ऍम आई टी, मुजफ्फरपुर को शहर का गौरव माना जाता हैं।
यहाँ से कई लड़के और लडकियाँ इंजीनियर बन कर देश के अलग अलग भागो में मुजफ्फरपुर शहर का नाम रौशन करते हैं।
पर इसी कॉलेज के एक मुख्य द्वार के पास जहाँ गर्ल्स हॉस्टल है, वही बहार सरकारी जमीन पर कई सालो से लोग दारू, तारी और अन्य नशीले पदार्थ बेचते हैं।वहां रिक्शा, ठेला वालो का अड्डा बना हुआ हैं। जिसपे न तो कभी प्रशासन की नज़र पड़ती हैं न ही कॉलेज प्रशासन की।

क्या शहर की गौरव इसे कम नहीं हो रही क्या इस पर विचार करने की जरुरत नहीं??

image

Posted by- Lokesh Pushkar,
Satyakalan National Weekly Hindi Newspaper